Madhubani News : लोजपा (रा) के प्रदेश सचिव ने मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से की भेंट
लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार पूर्वे ने बिहार सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से उनके पटना स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
मधुबनी. लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार पूर्वे ने बिहार सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से उनके पटना स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश सचिव अरविंद कुमार पूर्वे ने मंत्री श्री प्रसाद को गुलाब का बुके भेंट कर अभिनंदन किया तथा उन्हें बधाई दी. प्रदेश सचिव अरविंद कुमार पूर्वे ने कहा है कि अरुण शंकर प्रसाद वैश्य समाज के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं. वे अपनी सकारात्मक सोच, मिलनसार स्वभाव और ऊर्जावान नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं. मिथिलांचल से आने वाले मंत्री श्री प्रसाद क्षेत्र की संस्कृति, परंपराओं और कला-संपदा के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मुलाकात के दौरान अरविंद कुमार पूर्वे ने बताया कि मिथिलांचल में कला, संस्कृति और धरोहरों का विशाल भंडार है. यहां के अनेक सांस्कृतिक स्थलों, ऐतिहासिक धामों और पारंपरिक कलाओं के विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्री श्री प्रसाद के नेतृत्व में मिथिलांचल की सांस्कृतिक विरासत को नयी गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
