Madhubani News : राज्य स्तरीय बालिका रग्बी प्रतियोगिता 25 से
राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी बालिका अंडर 14, 17, 19 वर्ग की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को बैठक की.
मधुबनी. राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी बालिका अंडर 14, 17, 19 वर्ग की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को बैठक की. जिला में यह प्रतियोगिता 25 से 28 नवंबर तक मधुबनी के वाटसन उच्च विद्यालय में आयोजित की जाएगी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. इसी कड़ी में खिलाड़ियों के आवासन, स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, भोजन की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी तय कर समितियां गठित की गयी. खिलाडियों और टीम प्रबंधकों के लिए आवासन की व्यवस्था खेल भवन, क्रीड़ा भवन व वाट्सन प्लस टू भवन में की जाएगी. प्रतियोगिता अवधि में सुरक्षा प्रबंध के तहत महिला पुलिस बल, दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर द्वारा की जाएगी, जबकि सभी प्रमंडलों से आने वाली बालिका प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए महिला गृह रक्षकों की तैनाती जिला गृह रक्षा वाहिनी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. इनके भोजन और आवासन की व्यवस्था उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा करेंगे. चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा चिकित्सा दल, दवा,ब्लिचिंग पाउडर तथा मेडिकल वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे और खिलाड़ियों की आयु जांच भी चिकित्सा टीम करेगी. प्रतियोगिता स्थल और आवासन स्थानों पर प्रतिदिन तीन टैंकर शुद्ध पेयजल, फॉगिंग व साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम मधुबनी को सौंपी गई है. प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. पीएचईडी को पांच अस्थायी शौचालय उपलब्ध कराने व क्रीड़ा भवन और जिला भवन स्थित शौचालय-स्नानागार की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जबकि भवन निर्माण विभाग खेल मैदान के मिट्टीकरण, समतलीकरण और अन्य आवश्यक कार्य उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा समन्वय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रतियोगिता के संचालन के लिए उद्घाटन-समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेस-मीडिया, जूरी से अपील, रग्बी कोर्ट निर्माण, निबंधन-प्रमाण पत्र-भोजन-मानदेय तथा आवासन व्यवस्था से संबंधित उप समितियां गठित की गई. जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
