Madhubani News : बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

झंझारपुर आरएस स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 15, 2025 9:38 PM

झंझारपुर. झंझारपुर आरएस स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार झा ने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर आगाज किया. विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों के द्वारा आयोजित खेल की प्रशंसा की. नेहरू के पद चिह्न पर चलने को कहा . विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार झा ने भी नेहरू जी के बारे में बच्चों के बीच नेहरू से चाचा कैसे बने तथा बच्चों के प्रति उनका संदेश प्यार और उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने बच्चों को नेहरू जी के जीवन से सीख लेने की सलाह दी. देश को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने डांस, चेस, लूडो, कैरम बोर्ड, खो-खो, म्यूजिक चेयर जैसे खेल खेल कर उत्साहित महसूस किया. विद्यालय के शिक्षक किशोर झा, प्रमोद कुमार, रत्नेश मिश्रा, शुभंकर झा , रानी कुमारी ,दीपा कुमारी, निशा कुमारी, सरिता कुमारी, बबली कुमारी, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, बबिता कुमारी, साबिहा तबस्सुम, आयुषी वर्मा आदि ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए. बच्चों के बीच कलम, पेंसिल, रबर, कटर एवं पठन-पठान वस्तु बांट कर बच्चों को प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है