Madhubani : शहर में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के काम में आयी तेजी

बिजली विभाग लो वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए शहर में कई जगहों पर अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगा रही है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 21, 2025 4:55 PM

मधुबनी . बिजली विभाग लो वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए शहर में कई जगहों पर अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगा रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग ने सूची बनाकर कनीय अभियंता को दे दिया है. अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर के गदियानि, शंकर चौक, बड़ी बाजार, गिलेशन, बाटा चौक पर पूर्व से लगे ट्रांसफार्मर पर बहुत अधिक लोड हो गया है. लोड बढ़ने के कारण फ्यूज खराब होने की समस्या बढ़ गयी है. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि बिजली की समस्या के लिए लोग फोन करते हैं. लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. श्री कुसुम ने कहा कि अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लोग जगह नहीं दे रहे हैं. महराजगंज में जब बहुत समस्या समस्या गंभीर हो गयी तो लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह दिया. जहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. वहीं शहर के बड़ी बाजार में अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है. लेकिन लोग ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह नहीं दे रहे हैं. बाटा चौक, गदियानी में स्थल का चयन शीघ्र हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाएगा तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है