Madhubani News : श्रावणी मेला : एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

दिर परिसर, बलहा घाट, भैरवा मस्जिद, रामुनिया, कोकला चौक, जल भरने वाली जगह सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 12, 2025 10:11 PM

बिस्फी. भैरवा श्रावणी मेला के लिए एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार की देर शाम मंदिर परिसर, बलहा घाट, भैरवा मस्जिद, रामुनिया, कोकला चौक, जल भरने वाली जगह सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जल अभिषेक एवं श्रावणी मेला होगा. किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी. उसके लिए प्रशासन सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गयी है. निरीक्षण के बाद जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, असामाजिक तत्वों, अपवाहो, सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा. डीजे पर पूरी तर प्रतिबंध भी रहेगी. इस मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है