Madhubani News : संविधान दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ में विचार गोष्ठी आयोजित

संविधान दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 27, 2025 9:42 PM

मधुबनी. संविधान दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह ने की. विचार गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने संविधान की महत्ता, गरिमा एवं नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों पर विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए. श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व के सबसे समृद्ध और सशक्त संविधान में से एक है. जिसकी गरिमा को अक्षुण्ण रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है. उन्होंने संविधान की विशेषताओं को विस्तार से जानकारी दी. अधिवक्ता कालिका प्रसाद सिंह ने मैग्ना कार्टा व संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक वर्णित मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि नागरिकों को मिले अधिकार और सुविधाएं आज भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पाती है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव झा ने कहा कि नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए. ताकि संविधान की प्रतिष्ठा बनी रहे. अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संविधान को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि इसकी मूल भावना को समझना व संतुलित रखना आवश्यक है .अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने कहा कि संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का सर्वोच्च कर्तव्य है. इस अवसर पर प्रभाकर सिंह, इंद्रदीप सिंह, नवीन दास, सुहैल नैयर, डॉ. धैर्य शंकर झा, कैलाश नंदन मिश्र, महेंद्र ठाकुर, विनय विश्वबंधु, विजय सिंह, भवनाथ झा सहित कई अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है