Madhubani News : एसडीएम ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों संग की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने शनिवार को झंझारपुर के प्रमुख निजी स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ छात्र-छात्राओं की परिवहन व्यवस्था और सुरक्षा के लिए बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | November 29, 2025 9:57 PM

लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने शनिवार को झंझारपुर के प्रमुख निजी स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ छात्र-छात्राओं की परिवहन व्यवस्था और सुरक्षा के लिए बैठक की. इसमें एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. यह बैठक 24 नवंबर को एनएच-27 पर संग्राम बाजार के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए बुलाई गयी थी. एसडीएम ने स्कूल प्रबंधन से त्वरित सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में स्कूल बसों का रूट चार्ट और बसों की संख्या दो दिनों के भीतर प्रशासन को उपलब्ध कराने, बसों में यात्रा करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जमा करने, हर इलाके में छात्रों को चढ़ाने-उतारने के लिए एक निर्धारित पिकअप प्वाइंट (स्टैंड) बनाने, अभिभावकों को बच्चों को इसी प्वाइंट से लेना और छोड़ने, स्कूल परिसर के बाहर तक कवरेज देने वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, स्कूलों में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों का पूर्ण विवरण पुलिस को देने का निर्णय लिया गया. ताकि उनका सत्यापन किया जा सके. कहा कि विद्यालय में एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. जहां छात्र-छात्राएं अपनी शिकायतें प्रशासन तक भेज सकें. स्कूल खुलने और बंद होने के समय में 15-15 मिनट का विस्तार किया जाएगा. ताकि जाम की स्थिति में वाहन चालक दबाव में तेज गति न चलाएं. सभी निजी विद्यालयों और प्रशासन के बीच एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर चर्चा की गयी. जिस पर निर्देश और आवश्यक सूचना साझा की जाएगी. बैठक में पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया संग्राम, सीक्रेट मिशन स्कूल झंझारपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर एवं मधेपुर, डॉन वास्को स्कूल (आरएस एवं पुरानी बाजार), ब्रदर पब्लिक स्कूल अंधराठाढ़ी, शारदा विद्यापीठ लखनौर, विवेकानंद पब्लिक स्कूल लौफा, जगदंबा पब्लिक स्कूल तमुरिया तथा झंझारपुर विद्यापीठ सिमरा के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है