Madhubani News : एसडीएम ने दो स्कूल, बीआरसी कार्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने गुरुवार को दो स्कूल, एक आंगनबाड़ी केंद्र व बीआरसी का औचक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां देखने को मिली.
बेनीपट्टी. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने गुरुवार को दो स्कूल, एक आंगनबाड़ी केंद्र व बीआरसी का औचक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां देखने को मिली. प्राथमिक विद्यालय कटैया मुसहरी पहुंचे तो नामांकित कुल 114 में महज 28 बच्चे उपस्थित थे. जिनमें कई बच्चे बिना पोशाक में थे. करीब सवा 12 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं की उपस्थिति नही बनाई गई थी. शिक्षक और छात्र उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने के बाद एसडीएम ने विद्यालय के एचएम ओम प्रकाश महतो को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. विद्यालय में व्याप्त खामियों को देख एसडीएम ने मोबाइल से कॉल कर बीइओ मधुकर कुमार को बुलाया और विद्यालय की व्यवस्था सुधारने व चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने किचन रूम में जाकर बच्चों के लिये बनाये जा रहे भोजन के संबंध में रसोइया से कई जानकारी हासिल की. उन्होंने कटैया मुसहरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 65 की जांच की. जहां सेविका मीरा झा अनुपस्थित थी और सहायिका ललिता देवी मात्र 8 बच्चों को केंद्र पर बैठाकर केंद्र संचालन की खानापूरी करती मिलीं. पूछे जाने पर सहायिका ने बताया कि सेविका गंभीर रूप से बीमार होने के कारण दरभंगा अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद एसडीएम ने सीडीपीओ को मोबाइल पर त्वरित सूचना देकर आंगनबाड़ी केंद्र की बदतर हालत में अविलंब सुधार किए जाने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने बीआरसी का औचक निरीक्षण किया. जहां बीआरसी भवन के आंगन में एक पेड़ के पास फटे हुए बोरी में कुछ पाठ्य पुस्तक को फेंके देख बिफड़ पड़े. बीआरसी में प्रतिनियुक्त शिक्षक व कर्मी को खोजने लगे तो बीइओ बताया कि बीआरसी में दो शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. इसके अलावे एक आइसीटी कर्मी व एक आपरेटर पदास्थापित हैं. दोनों कर्मी निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले, लेकिन प्रतिनियुक्त दोनों शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने उक्त दोनों अनुपस्थिति शिक्षक को कारणपृच्छा जारी करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
