Madhubani News : हत्या के आरोपित के घर पर लोगों का बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला

लौकहा में पिछले दिनों एक महिला की गला रेत कर हत्या करने से आक्रोशित लोगों ने लौकहा में आरोपितों के घर पर जमकर बवाल मचाया.

By GAJENDRA KUMAR | July 15, 2025 9:44 PM

खुटौना. लौकहा में पिछले दिनों एक महिला की गला रेत कर हत्या करने से आक्रोशित लोगों ने लौकहा में आरोपितों के घर पर जमकर बवाल मचाया. आसमां खातून उर्फ भूलिया की प्रेम प्रसंग को लेकर धारदार चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पुलिस ने पहले ही एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने कहा कि घटना में प्रयुक्त होने वाले चाकू व अन्य हथियार को बरामद कर लिया है.

मंगलवार को मृतका के पति मोहम्मद हफीज मंसूरी सैकड़ों महिला व पुरुष को साथ लेकर लौकहा के आरोपित के घर पर जमकर मारपीट की. इस दौरान पत्थरबाजी कर उनके घर की भी तोड़फोड़ की. मामले को शांत कराने गयी पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दंगाइयों की पहचान कर मामला दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है