Madhubani News : शिक्षित समाज के निर्माण में पुस्तकालय की भूमिका अहम : बीडीओ
साहरघाट बाजार में सरस्वती अटल पुस्तकालय का लोकार्पण शनिवार को किया गया.
मधवापुर. साहरघाट बाजार में सरस्वती अटल पुस्तकालय का लोकार्पण शनिवार को किया गया. उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, साहर दक्षिणी पंचायत की मुखिया गोहिल्या देवी, समाजसेविका बिट्टू मिश्रा सहित अतिथियों ने किया. इसके बाद अतिथियों ने पुस्तकालय का शुभारंभ किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू पुस्तकालय के स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि पुस्तकालय शिक्षा की रीढ़ होती है, यहां छात्र व अभिभावक सहित सभी उम्र के लोगों के लिए पुस्तकें हैं. जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा. खासकर गरीब और मेघावी बच्चों के लिए यह पुस्तकालय मील का पत्थल साबित होगा. वक्ताओं ने कहा कि इस पुस्तकालय से साहरघाट में शिक्षा की अलख जगेगी. मुकेश झा के मंच संचालन में देवानंद मिश्र सुमन, राम उदगार यादव, मुखिया अनिरुद्ध राय, सरदार हरिवंश सिंह, बेचन सहनी, सरोज चौधरी, अशोक भगत, आमोद कुमार झा, शिक्षक विनोद कुमार, सरोज झा, रामू मेहता, रूपेश झा सहित कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी, स्कूली बच्चे व दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
