Madhubani News : सिसौनी चौक से बासोपट्टी जाने वाली सड़क गढ़े में तब्दील
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड को जोड़ने वाली सिसौनी से बासोपट्टी सड़क वर्षों से जानलेवा बनी है.
हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड को जोड़ने वाली सिसौनी से बासोपट्टी सड़क वर्षों से जानलेवा बनी है. दरअसल, 15 वर्ष पूर्व सिसौनी चौक से बासोपट्टी सीमा तक की सड़क को खरंजाकरण किया गया था, जो अब जर्जर हो गया है. जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. आलम यह है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क हुर्राही चौक से बासोपट्टी सीमा को जोड़ती है. पूर्व में हुर्राही चौक से सिसौनी चौक तक सड़क बना. लेकिन उससे आगे करीब पांच सौ मीटर सड़क को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. जहां से गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. दर्जनों आक्रोशित लोगों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व सीमा विकास योजना के तहत नापी होने के बाद उक्त योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कहा कि सड़क के बीच जगह- जगह गढ़े हो गए है. इतना ही नही मार्ग में एक ध्वस्त पुलिया भी है. जिस पर बरसात के दिनों में तीन से चार फुट ऊपर तक पानी बहता रहता है. फिर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. लेकिन उक्त समस्याओं से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अंजान बने हैं. स्थानीय विधायक को कई बार शिकायत की, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
