Madhubani : राजद के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 21, 2025 4:44 PM

मधुबनी . शहर के स्टेशन के सामने राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों के विरुद्ध दिए गए निंदनीय बयान के विरोध में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह बयान न सिर्फ किसानों के आत्मसम्मान पर प्रहार है बल्कि सरकार की किसान-विरोधी सोच को भी उजागर करती है. राजद कार्यकर्ताओं ने कुंदन कृष्णन को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. पुतला दहन करने वालों वरुण कुमार, रामबहादुर, उमेश राम, राजेंद्र यादव, संजय यादव, ललिता देवी, गोपाल यादव, मो. असरफ भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है