Madhubani News : डीएम ने भू-अर्जन विभाग के काम की समीक्षा की

डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों व विभिन्न निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 18, 2025 9:49 PM

मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों व विभिन्न निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. मंगलवार को हुई मीटिंग में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. बैठक में भारतमाला परियोजना की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई. डीएम ने लंबित भुगतान को अविलंब निष्पादित करने का आदेश देते हुए कहा कि भुगतान लंबित रहने से कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इसे प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए. उन्होंने एनएचएआइ के प्रतिनिधि को निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाने को कहा. निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जयनगर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया. डीएम ने मधुबनी रिंग रोड परियोजना को भी महत्वपूर्ण मानते हुए भूमि अधिग्रहण की सभी प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रारंभिक नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त मिथिला हाट विस्तारीकरण, औद्योगिक केंद्र बभनगामा, लहना एवं बलिया वेयर उत्पादन इकाई से संबंधित चल रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं जिले के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इनकी प्रगति में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगा. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर भूअर्जन पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआइ प्रतिनिधि सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है