Madhubani News : फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की हुई समीक्षा

अयाची नगर युवा फाउंडेशन का स्थापना दिवस समारोह दिसंबर में मनाया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | November 21, 2025 10:02 PM

झंझारपुर. अयाची नगर युवा फाउंडेशन का स्थापना दिवस समारोह दिसंबर में मनाया जाएगा. फाउंडेशन की स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के लिए संगठन के सदस्यों के साथ संस्था के कार्यालय में धीरज लाभ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम 28 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया. धीरज लाभ व सांस्थापक विक्की मंडल ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले देश के अलग-अलग राज्यों के 20 लोगों अथवा सामाजिक संगठनों को ग्लोबल यूथ कांक्लेव कार्यक्रम के तहत मिथिला ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. कहा कि 21 दिसंबर को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में अतिथि का आवासन, भोजन एवं स्वागत के लिए भी कमिटी बनायी गयी. बैठक में प्रवीण कुमार झा, कृष्णकांत मंडल, सतीश कुमार, आदर्श कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है