Madhubani News : रौनियार वैश्यसभा ने नयी समिति का किया गठन

बड़ा बाजार स्थित विवाह भवन में रौनियार वैश्य सभा का वार्षिक बैठक एवं नई समिति गठन के लिए सहमति हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 13, 2025 10:31 PM

मधुबनी. बड़ा बाजार स्थित विवाह भवन में रौनियार वैश्य सभा का वार्षिक बैठक एवं नई समिति गठन के लिए सहमति हुई. जिसमें रौनियार वैश्य समाज के उत्थान एवं एकजुटता के लिए विचार विमर्श किया गया. नयी समिति में मुख्य संरक्षक वीरेद्र कुमार गुप्ता एवं निरेद्र कुमार गुप्ता का चयन किया गया. संरक्षक मुकेश रंजन एवं उपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष सुनील कुमार प्रसाद एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार टिंकू एवं अमित गुप्ता, सचिव पिंटू रौनियार, निरंजन कुमार संयुक्त सचिव पवन कुमार गुप्ता और रतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार प्रसाद एवं संगठन सचिव शुभभ कुमार मुरारी का चयन किया गया. अवसर पर सदस्य के रूप में रवि गुप्ता, चंदन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संजीव गुप्ता, राम गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, आदित्य गुप्ता गोलू , व्यवस्था सचिव संजय कुमार प्रसाद, विनय गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य बिकाऊ प्रसाद, अवधेश गुप्ता, श्रीदीप नारायण गुप्ता सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए. बैठक में मुख्य अतिथि राजमणि प्रसाद, अनिल कुमार कुसुम और रामू प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है