Madhubani News : जिले में 14 से 18 दिसंबर तक संचालित होगा अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 14- 18 दिसंबर तक 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलेगा.
मधुबनी.
पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 14- 18 दिसंबर तक 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलेगा. इसके सफल क्रियान्वयन एवं एक भी बच्चा इस अभियान से वंचित नहीं रहे, इस संबंध में कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन व डीआइओ को दिशा-निर्देश दिया है. इडी से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में दो पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है. पत्र में कहा गया है, कि इसकी जानकारी वर्ष 2023, 2024, एवं 2025 अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में पाये गये मरीजों की संख्या से पता चलता है. अफगानिस्तान में 2023 में 6, 2024 में 25 एवं 2025 में 2 तथा पाकिस्तान में 2023 में 6, 2025 में 74 तथा 2025 में 19 है. ईडी ने कहा है कि जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है,देश एवं राज्य में में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है. खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियों अभियान के साथ साथ नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत क्रियान्वयन आवश्यक है. इस संबंध में भारत सरकार के निदेश के आलोक में 14-18 दिसंबर तक जिला में पल्स पोलियों अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. ईडी से जारी निर्देश में डीएम की अध्यक्षता में अभियान से पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक कर अभियान संबंधित तैयारी की समीक्षा एवं कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उचित दिशा निर्देश निर्गत किया जाए. अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीका कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाए. सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए. मुख्य ट्रांजिट स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं चौक चौराहा से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए. ट्रांसिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों को ही कार्य में लगायी जाए.जिले के 6.66 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा :
सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में 0 से 5 वर्ष के 6 लाख 66 हजार 240 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. दवा पिलाने के लिए 1958 हाउस टू हाउस टीम, बनाई गई है. टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाते हुए बच्चों के अंगुली में चिन्ह और लाभार्थियों के घरों में जानकारी चिह्नित किया जाएगा. चौक चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 385 ट्रांजिट टीम तैनात रहेगा. इसके अलावा ईंट भट्ठों, बासा और घुमंतू आबादी में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 116 मोबाइल टीम लगाई जायेगी. जिले के सुदूर क्षेत्रों में जहां लोगों की उपलब्धि कम रहती है वहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 23 वन मैन टीम लगाई जाएगी. सभी टीम की निगरानी के लिए 708 सुपरवाइजर की तैनाती की जाएगी. इसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को मिलने वाले दवाई का निरक्षण किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
