Madhubani News : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल रांटी में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और स्वागत गीत से हुई.
मधुबनी. सेंट जेवियर्स हाई स्कूल रांटी में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और स्वागत गीत से हुई. जिसके बाद चाचा नेहरू के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर उनके जीवन, शिक्षा और उनके विचारों की भी साझा किया गया. बच्चों ने रंगारंग संस्कृति प्रस्तुति दी. जिसमें नृत्य, गीत, भाषण, नाटक, समूह गीत के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां और गेम्स का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. प्रिंसिपल एकता जायसवाल ने कहा कि बच्चे किसी भी समाज की धूरी होते है. उनकी शिक्षा सुरक्षा और संपूर्ण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज का दिन हमे याद दिलाता है कि हर बच्चे में असीम संभावनाएं है और उन्हें सही दिशा देना हमारी प्राथमिकता और कर्तव्य है. छात्रों को ईमानदारी, अनुशाहन और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी. विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को उपहार दिया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
