Madhubani : छह पंचायतों में उप चुनाव की तैयारी पूरी, दो अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर रसीद

छह पंचायतों में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 5:24 PM

घोघरडीहा . प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह उपचुनाव वार्ड सदस्य और वार्ड पंच के रिक्त पदों को भरने के लिए कराया जा रहा है. जिसमें विशनपुर पंचायत के वार्ड 4 और इनरवा पंचायत के वार्ड 5 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. जबकि बसुआरी ग्राम कचहरी के वार्ड 13, चिकना वार्ड नंबर 2, सांगी वार्ड 10, तथा छजना ग्राम कचहरी के वार्ड 1 में वार्ड पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा. अब तक दो इच्छुक अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद (एनआर रसीद) कटवा लिया है. लेकिन किसी ने भी सोमवार तक नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. वही 21 से 23 जून तक नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा (जांच) की जाएगी. 24 और 25 जून को अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकते है और उसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया जाएगा. मतदान 9 जुलाई को होगी. मतगणना 11 जुलाई को कराई जाएगी. प्रखंड प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है