Madhubani News : मारपीट मामले में पुलिस ने दो को पकड़ा

पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर शंकरपुर गांव के निकट टेंपो रोक कर मारपीट करने के मामले में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | November 27, 2025 9:49 PM

बाबूबरही. पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर शंकरपुर गांव के निकट टेंपो रोक कर मारपीट करने के मामले में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पकडा़ए व्यक्ति की पहचान पचरुखी निवासी प्रकाश कुमार झा एवं अमरकांत झा के रूप में हुई. सीएचसी में मेडिकल जांच कराने पर दोनों शराब के नशे में पाया गया. प्राथमिकी में कुल्हरिया गांव निवासी करण मंडल ने कहा कि बुधवार रात लगभग 10 बजे तीन लोग के साथ बाबूबरही बाजार से टेंपो से अपने घर जा रहे थे. टेंपो शंकरपुर गांव से आगे पहुंचते ही 5 – 6 लोग टेंपो को जबरन रोक दिया. फिर टेंपो में सवार लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है