Madhubani News : शिक्षण संस्थानों में बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलावाड़ी पुनीत सहित सभी शिक्षण संस्थानों पर गुरुवार को बाल विवाह उन्मूलन के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया.
बिस्फी. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलावाड़ी पुनीत सहित सभी शिक्षण संस्थानों पर गुरुवार को बाल विवाह उन्मूलन के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार, चहुटा अंचल बीइओ महेश पासवान, विद्यालय प्रधान शत्रुघ्न राय, राजेश कुमार झा, अशोक साफी, विनोद झा, चूल्हाई पासवान, अशोक साफी, देवनारायण चौधरी, मनोज मंडल, मुकेश साफी, सुशील साहू, मनोज कुमार, महेश प्रसाद साहू, उमेश चक्रवर्ती ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है. बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा स्वास्थ्य और विकास में बाधक है. तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. इसीलिए सभी विद्यालयों पर यह शपथ दिलाई जा रही है. मौके पर शिक्षक जयप्रकाश सहनी, मो शमीम, अमरदीप कुमार, संगीता सूर्यवंशी, मोशमी कुमारी दास, सुरेंद्र साफी, प्रीति कुमारी, पवन कुमार, शालिनी कुमारी, शीला कुमारी, विनोद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
