Madhubani News : छत से टूटकर गिर रहा प्लास्टर, छात्र एवं शिक्षक भयभीत

गौड़ अंधरा पंचायत के धत्ता टोल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधा का अभाव है.

By GAJENDRA KUMAR | November 16, 2025 10:12 PM

अंधराठाढ़ी. गौड़ अंधरा पंचायत के धत्ता टोल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधा का अभाव है. इस कारण स्कूली छात्रों को पठन- पाठन में काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय में दो कमरे हैं. वह भी जर्जर हालत में है. छत से प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. स्कूल की दीवार भी जर्जर है. जिससे छात्र और शिक्षक डरे सहमे रहते है. विद्यालय परिसर से वर्ग कक्ष डेढ़ फीट नीचे हो गया है. बरसात के दिनों में बारिश होते ही पानी वर्ग कक्ष में घुस जाता है. भवन के जर्जर रहने से बच्चे की उपस्थिति कम रहती है. तीन शिक्षक पदस्थापित है. टोला सेवक तीन है. विद्यालय में 50 छात्र-छात्रा नामांकित है. वर्ग एक से पांचवी कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं. जिसे नीचे में फर्श पर बैठाकर पढ़ाया जाता है. वही रसोईघर का भवन भी जर्जर है. विदित हो कि इस विद्यालय की स्थापना 1956 में हुआ था. विद्यालय के नाम 7 कट्ठा जमीन है. फिर भी भवन का घोर अभाव है. शिक्षक रौशन कुमार दास ने कहा कि ग्रामीण लोग और स्कूल की ओर से कई बार विभागीय अधिकारी को लिखित व मौखिक समस्या से अवगत कराया गया है. फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है