Madhubani News : चुनाव परिणाम के लिए दिनभर टीवी के सामने बैठे रहे लोग
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के नतीजा जानने के लिए सुबह से लोग टीवी से चिपके रहे.
मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के नतीजा जानने के लिए सुबह से लोग टीवी से चिपके रहे. जगह-जगह टीवी पर नतीजे देखने वालों की भीड़ लगी रही. जिसके कारण शहर की सड़कें सुनसान रही. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होतो ही लोग चुनाव के नतीजा जानने के लिए टीवी के सामने जमा हो गए. जगह-जगह टीवी के सामने लोगों की भीड़ जमा दिखी. सोशल मीडिया पर भी लोग नतीजा जानने के लिए उतावले हो रहे थे. लोगों की एक नजर टीवी पर तो दूसरी ओर मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया की खबरों पर रही. दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आए. व्यवसायी भी टीवी और मोबाइल के माध्यम से चुनाव नतीजा जानने में व्यस्त रहे. जगह जगह चुनावी चर्चाएं होती रही. टीवी के आगे लोग खड़े होकर चुनाव परिणाम देख रहे थे. बाजार आए लोगों को जहां टीवी की दुकान दिखा वहीं खड़े होकर विधानसभा चुनाव परिणाम देखने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
