Madhubani News : आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से नगर परिषद के लोग परेशान

नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियों और वृद्ध महिलाएं परेशान हैं.

By GAJENDRA KUMAR | November 20, 2025 9:51 PM

झंझारपुर. नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियों और वृद्ध महिलाएं परेशान हैं. नगर परिषद प्रशासन ने भी जगह जगह बोर्ड लगाकर कुत्तों से बचाव के लिए सुझाव की मांग कर चुका है, लेकिन इस समस्या का समुचित निदान नहीं मिला. सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआइ एक्टिविस्ट मो रिजवान ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्ता और बंदरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे जनमानस पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है. जिससे आए दिन लोग जख्मी होते रहते हैं. वे इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम करने के लिए प्रावधान पहले से ही कानून में मौजूद है. बावजूद प्रशासन इसका समाधान व रोकथाम करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती. इन आवारा कुत्ता को बिना किसी क्रूरता से पकड़ कर नसबंदी और टीकाकरण किए जाने का प्रावधान है. इसके साथ ही कानूनी और संवैधानिक आधार भी मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है