Madhubani News : सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए शांति समिति की हुई बैठक
थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिवशरण साह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई.
बेनीपट्टी.
थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिवशरण साह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने, आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सहयोग प्रदान करने, समाजिक सद्भाव व समरसता कायम रखने, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस को त्वरित सूचना देने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना सभी लोगों का दायित्व है. प्रशासन हर हाल में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिये दिशा-निर्देश जारी करती है. उन्होंने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं समाजिक सौहार्द बनाये रखने में स्थानीय लोग प्रशासन को सहयोग करें. सभी लोगों के सहयोग से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखा जा सकता है. किसी प्रकार की घटना घटित होने या संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देने और विधि व्यवस्था में समस्या खड़ी करने से बचने की जरूरत है. बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों ने भी सभी लोगों से शांतिपूर्वक सामाजिक सद्भाव कायम रखने की अपील की. मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आनंद कुमार झा, प्रदीप झा बासु, प्रेम शंकर राय, विजय यादव, धर्मेंद्र साह, योगेंद्र यादव, कालिश चंद्र झा कन्हैया, लक्ष्मण पंडित, संतोष झा, रघुनाथ साह, सुजीत झा, प्रभात कर्ण व शौकत अली नूरी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
