Madhubani News : विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 29, 2025 10:20 PM

राजनगर. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई. विषय था- हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा. विभाग के अनुसार बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना है. समावेशी शिक्षा का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को सीखने का समान अवसर प्रदान करना है. ताकि वह एक आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी और समाज का सक्रिय सदस्य बन सके. संगोष्ठी के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक अभिभावक को बच्चे की शैक्षणिक उपलब्धि से अवगत कराया. इस दौरान अभिभावकों को मुख्य रूप से शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें नियमित विद्यालय भेजने, घर में पढ़ने में बच्चों की सहायता करने, छोटी छोटी गलतियों पर डांट फटकार नही करने, टीवी मोबाइल फोन से दूर रखने, किताब पत्रिकाओं से जोड़ने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है