Madhubani News : टीपीसी भवन में पंचायत समिति की हुई बैठक

टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:39 PM

बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही सतघरा मुखिया नंदकुमार यादव ने त्रिवेणी संगम पिपराघाट की आध्यात्मिक महत्व के मद्देनजर यहां प्रशासनिक एवं आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भवन निर्माण की जरूरत जताई. सर्रा मुखिया रमेश दास ने कहा कि पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन सही से करें तो विकास में बाबूबरही प्रथम स्थान पर आ सकता है. डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा इंदिरा आवास सहायकों पर कतिपय आरोप भी लगाया. पंसस अशोक कुमार यादव ने कहा कि सरकार पंचायत की सभी महत्वाकांक्षी योजना एवं पंचायत वासियों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधा पंचायत में ही उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया है. लेकिन सरकार के सख्त निर्देश के बाद ही पदस्थापित कर्मी पंचायत सरकार भवन में नहीं बैठते. जिसके कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय का दौड़ लगाना पड़ रहा है. पंसस संजय कुमार चौधरी, मुखिया रमेश दास, नंदकुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, लक्ष्मी पासवान, भोगेंद्र यादव, जीबछ साहु, भोगेंद्र साहू आदि ने विद्युत विभाग से संबंधित कई समस्या से अवगत कराया. बसहा पंचायत के वार्ड तीन में बांस बल्ले के सहारे बिजली तार गुजरने, भूपट्टी वार्ड पांच में नहर पर पोल गिरने, सतघरा वार्ड एक से तीन में पोल लगने के बाद भी तार नहीं लगने, ट्रांसफार्मर खराब रहने, विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिए जाने के बाद भी मीटर उपलब्ध नहीं कराने आदि पर ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में बीडीओ संजय कुमार दास, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, जिला पार्षद जय किशोर यादव, एलएस सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है