Madhubani News : महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 18, 2025 9:46 PM

मधुबनी. महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित किया गया. उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले आयुवर्ग में 10 – 15 वर्ष एवं दूसरे आयुवर्ग में 16 वर्ष से उपर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी, पोल स्टार पब्लिक स्कूल,जगदीश नंदन महाविद्यालय एवं शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के कुल मिलाकर 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को दिनांक- 20 नवंबर को संस्थान के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होने वाले दो-दिवसीय कार्यक्रम विद्यापति कला उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी मिथिला चित्रकला संस्थान के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन में संस्थान में कार्यरत प्रभारी उपनिदेशक, आचार्य, कनीय आचार्य, सहायक एवं सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी प्रकार 19 एवं 20 नवंबर को महाकवि विद्यापति को समर्पित दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव- 2025 का आयोजन मिथिला चित्रकला संस्थान के बहुउद्देशीय सभागार में किया जाना निर्धारित है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है