Madhubani News : झंझारपुर कारा में अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्किल पर कार्यक्रम आयोजित

उपकारा झंझारपुर में अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्किल पर बंदी एवं प्रबुद्ध जन के बीच कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:32 PM

झंझारपुर. उपकारा झंझारपुर में अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्किल पर बंदी एवं प्रबुद्ध जन के बीच कार्यक्रम आयोजित हुआ. काराधीक्षक राकेश कुमार सिंह के पहल पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्किल ट्रेनर प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी ने लाइफस्किल सेशन का लाभ बंदियों के साथ साथ प्रबुद्धजन व अधिकारी को भी उठाने की अपील की. कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित की गयी. पहला सत्र अपराह्न 3.30 बजे बंदियों के बीच हुआ. जिसमें तनाव प्रबंधन विषय था. वहीं, दूसरा सत्र अधिकारियों के बीच अपराह्न 4.30 बजे सृजनशीलता और सार्थकता पर आयोजित की गयी. प्रोफेसर मुखर्जी ने कहानी के माध्यम से कठिन विषय को भी इतना मजेदार ढंग से उपस्थापित किया. जिसे उपस्थित लोग सुनकर मंत्रमुग्ध हो गये. प्रोफेसर मुखर्जी भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में लगातार लाइफस्किल सेशन को लेकर बंदियों के स्वभाव में दृष्टिगोचर परिवर्तन लाने में सफल हुए. राकेश कुमार सिंह विशेष केंद्रीय कारा के जेलर भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है