Madhubani News : अब तक दो पैक्सों ने ही शुरू की धान अधिप्राप्ति
प्रखंड में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत करने की निर्धारित तिथि के 25 दिन बितने के बाद भी धान खरीद की स्थिति बेहद धीमी है.
बेनीपट्टी. प्रखंड में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत करने की निर्धारित तिथि के 25 दिन बितने के बाद भी धान खरीद की स्थिति बेहद धीमी है. प्रखंड व नगर पंचायत को मिलाकर कुल 33 पैक्स और एक व्यापार मंडल में धान अधिप्राप्ति के लिये कुल 15 पैक्स चयनित है. जिनमें अब तक महज दो पैक्सों ने ही धान खरीद शुरू की जा सकी है. विभागीय निर्देश के आलोक में 1 नवंबर से ही अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. धान अधिप्राप्ति के लिये चिह्नित किये गये पैक्सों में मुरैठ, ब्रह्मपुरा, विशनपुर, पाली, बनकट्टा, बेतौना, सलहा, समदा, अरेर दक्षिणी, नागदह बलाइन, बेनीपट्टी, त्योथ, कपसिया, ढंगा, धकजरी पैक्स शामिल है. जिसमें अब तक मुरैठ और ब्रह्मपुरा पैक्स द्वारा ही धान अधिप्राप्ति की जा रही है. हालांकि इन दोनों पैक्सों द्वारा भी अब तक खरीदे गये धान की मात्रा बेहद कम है. जानकारी के अनुसार मुरैठ पैक्स में 2 किसानों से करीब 150 क्विंटल और ब्रह्मपुरा में मात्र एक किसान से महज 6 क्विंटल धान ही खरीद की जा सकी है. जबकि डीएम आनंद शर्मा द्वारा बार-बार धान अधिप्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. जिसमें धान अधिप्राप्ति के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया जा रहा हैं. बावजूद कुछ अधिकारियों पर इसका कोई खास असर होता नही दिख रहा है. सोमवार को डीएम ने धान अधिप्राप्ति की प्रखंडवार समीक्षा में लापरवाही देख बेनीपट्टी बीसीओ सुरेश राम से स्पष्टीकरण भी पूछा था और कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया था. बावजूद प्रखंड क्षेत्र में अधिप्राप्ति की गति में कोई खास तेजी आते नही दिख रही है. कई किसानों ने कहा कि डीएम के निर्देश के बाद भी धान खरीद की गति में तेजी नही आना कुछ पैक्सों की शिथिलता और लापरवाही परिलक्षित होता है. ऐसे में सरकार की योजना शतप्रतिशत धरातल पर उतर सकेगी यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि खेतों में पानी लगे रहने और नमी के कारण फिलहाल बहुत जगहों पर कटाई नहीं हो सका है. बीसीओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि दो से तीन दिन में अधिप्राप्ति की गति में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
