मधुबनी. गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये हवाई अड्डा मैदान, भौआड़ा, में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा बीते 20 जून से आरंभ हो चुकी है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय लिंग, जन्म तिथि अथवा आरक्षण श्रेणी से संबंधित प्रविष्टियों में अनजाने में त्रुटियां हो गयी हैं. इस कारण वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके. इस विषय पर विचारोपरांत, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित गृहरक्षक चयन समिति की ओर से अभ्यर्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि वैसे सभी अभ्यर्थी, जिनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्र एवं ऑनलाइन आवेदन में प्रविष्ट सूचनाओं में अंतर है और जो साक्ष्य सहित त्रुटि का स्पष्ट कारण प्रस्तुत करते हैं, उन्हें 14 जुलाई 2025 (परीक्षा का अंतिम कार्य दिवस) को परीक्षा में सम्मिलित होने का एकमात्र अवसर प्रदान किया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को 14 जुलाई की सुबह 07:00 बजे से 08:00 बजे तक हवाई अड्डा मैदान, मधुबनी स्थित अस्थायी प्रशासनिक भवन में मूल प्रमाण-पत्रों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गयी है. वहाँ उनके दस्तावेजों का मिलान कर त्रुटि के कारण की जांच की जाएगी. यदि प्रस्तुत कारण संतोषजनक पाया जाता है तो उन्हें उसी दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये निबंधन की अनुमति दी जाएगी. यह सुविधा केवल एक बार के लिए वन टाइम रिलीफ के रूप में प्रदान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें