Madhubani News : सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी नोडल केंद्र पर मंगलवार को निदान संस्था की ओर से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, पोषण तथा स्वच्छता पर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 18, 2025 9:52 PM

बाबूबरही. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी नोडल केंद्र पर मंगलवार को निदान संस्था की ओर से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, पोषण तथा स्वच्छता पर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद सात चयनित सेविकाओं को शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण किया. प्रशिक्षण में बच्चों को भावनात्मक विकास के लिए सामग्री के उपयोग करने की जानकारी दी. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सारिका कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, निदान से जुल्फेकार अहमद, प्रभास झा, कृष्ण कुमार मुखिया, मनीष कुमार, दक्ष राज, आफताब आलम, मुस्कान प्रिया मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है