पुलिस टीम पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर हमला मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस दो आरोपी को जेल भेज चुकी है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:38 PM

हरलाखी. पुलिस पर हमला मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस दो आरोपी को जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के हटबारिया गांव निवासी मो. आरिफ के रूप में हुई है. विदित हो कि बीते एक जनवरी की शाम एसआई उपेन्द्र प्रसाद पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे. इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस जीप हटबरिया ऑफिस टोल पहुंची. जहां वाहन चालक मो. आरिफ अनवर उर्फ भालू एक साइकिल चालक को पकड़कर पांच हजार रुपया मांग रहा था. जहां पुलिस ने साइकिल चालक को उसके कब्जे से मुक्त करा दिया. इसी के बाद मो. आरिफ के बुलाने पर उसके परिवार के लोग मो. रियाज अनवर, मो. दाऊद शेख, अब्दुल गफूर व मो. परवेज सभी लाठी डंडे लेकर आया और पुलिस टीम पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे एसआई उपेन्द्र प्रसाद, सिपाही अनिल कुमार व अजय कुमार जख्मी हो गया. वहीं हमलावरों ने पुलिस जीप को भी क्षति पहुंचाई थी. फिर पुलिस ने थानाध्यक्ष को सूचना देकर थाने से अतिरिक्त पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने हमलावर दाऊद शेख व मो. परवेज को पकड़ कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version