Madhubani News : जिला अधिवक्ता संघ के लिए नामांकन शुरू

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव सहित 19 पदों के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 15, 2025 9:51 PM

मधुबनी: जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव सहित 19 पदों के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया. चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद ने कहा कि पहले दिन नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता वासुदेव झा ने नामांकन किया. वहीं महासचिव के पद के लिए निर्वतमान सचिव शिवनाथ चौधरी, निर्भयकांत झा एवं वरूण लाल दास ने नामांकन किया. उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीप्रकाश झा, कोषाघ्यक्ष पद के लिए गणेश कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए सुदीप कुमार बोस, अवधेश कुमार सिंह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए भवानंद झा ने नामांकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है