Madhubani News : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने अब नहीं होगी परेशानी : मेयर

पिछले कुछ महीनों से जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को परेशानी हो रही थी.

By GAJENDRA KUMAR | November 22, 2025 10:34 PM

मधुबनी. पिछले कुछ महीनों से जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को परेशानी हो रही थी. इसे बनबाने के लिए लोगों को नगरनिगम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब शहर के लोगों को इससे निजात मिलेगी. ये बातें नगर निगम के मेयर अरुण राय ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि जन्म – मृत्यु प्रमाण के लिए जिस दिन आवेदन दिया जाएगा उसके 72 घंटे के भीतर लाभुक के मोबाइल पर दिए गए आवेदन की निबंधन संबंधी सूचना दे दी जाएगी. दो महीने में दो सौ से अधिक लोगों का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन पेंडिंग हो गया था. जिसका निपटारा एक सप्ताह में कर दिया जाएगा. जन्म मृत्यु – प्रमाण बनाने के लिए टैक्स कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. निर्देश दिया गया है कि नये सभी आवेदनों को तत्काल निबंधित कर प्रमाण पत्र के लिए संबंधित शाखा को दिया जाए. जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए नगरनिगम कार्यकाल में अलग से काउंटर भी बनाया जाएगा. मौके पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह, अजय कुमार प्रसाद सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है