Madhubani News : तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने की लूटपाट
झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य पथ में इसरायन चौड़ के समीप सोमवार की रात लगभग 9 बजे तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने दो दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटपाट की.
मधेपुर. झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य पथ में इसरायन चौड़ के समीप सोमवार की रात लगभग 9 बजे तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने दो दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटपाट की. अपराधियों ने दुकानदार के बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर रुपये का थैला, दुकान की चाभी, कागजात, एटीएमएम कार्ड आदि लूटकर फरार हो गये. घटना के बाबत किराना सह जनरल स्टोर के दुकानदार पचही निवासी सुमित कुमार झा ने मधेपुर थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनका व चाचा शशि बोध झा के किराना व जनरल स्टोर की दुकान है. रात लगभग 9 बजे वह चाचा के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसरायन चौड़ के समीप तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों में सुमित व चाचा के साथ मारपीट कर डिक्की में रखे 50 हजार नकद, दुकान की चाभी, कागजात व चाचा से 4 हजार नकद, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गये. उन्होंने कहा है कि उनके साथ इससे पूर्व भी तीन बार इस प्रकार की घटना हो चुकी है. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
