Madhubani News : एनडीए कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित विधायक का किया स्वागत

खजौली विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार नवनिर्वाचित विधायक अरुण शंकर प्रसाद को बाबू वीर कुवंर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया.

By GAJENDRA KUMAR | November 16, 2025 9:46 PM

खजौली. खजौली विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार नवनिर्वाचित विधायक अरुण शंकर प्रसाद को बाबू वीर कुवंर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. निर्वाचित विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुमार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसका नेतृत्व एनडीए नेता कुंदन कुमार सिंह ने किया. एनडीए नेता संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधायक अरुण शंकर प्रसाद को पाग, डोपता एवं पुष्पमाला से एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा यह विजयी मेरी नहीं है यह जीत खजौली विधान सभा क्षेत्र के महिला, युवा, बुजुर्ग मतदाताओं एवं आम जनता की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र में विकास कार्य पर ही आशीर्वाद दिया है. एनडीए नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास कार्य की जीत है. मौके पर प्रमुख कुमारी उषा, विष्णु गुलाब नरसिंह महाविद्यालय के चेयरमैन रविद्र प्रसाद सिंह, लोजपा आर के प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद, कुंदन सिंह, भाजपा मंडल पश्चिमी अध्यक्ष विनोद पांडेय, पंसस श्रीनाथ नागमणि सिंह, करण सिंह, अजय सिंह, कल्लू वीरेंद्र सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार भारती, सुमित कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि हरीश चंद्र शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार चौधरी, संजय महतो, लाल सेन, शिव शंकर शाह, चंदन सिंह, अभिषेक सेन, पवन सिंह, विधायक प्रतिनिधि शंभूनाथ ठाकुर, मुकेश साह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है