Madhubani News : एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक को किया सम्मानित
पंडौल प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पहुंचने पर शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक माधव आनंद को एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पहुंचने पर शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक माधव आनंद को एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला, दोपटा, पाग व बूके से विधायक को सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को खोलने व नयी चीनी मिल की स्थापना के लिए कैबिनेट की पहली बैठक में सहमति बन गई है. विधान सभा क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर उद्योग लगाने का काम किया जायेगा. अध्यक्षता विद्यपति सेवा संस्थान शाहपुर के महासचिव सह भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार झा ने किया. मौके पर पंडित कृतेश्वर झा करूण, विद्यापति सेवा समिति के कोषाध्यक्ष धनंजय झा, ब्रजेश चंद्र झा, निरंजन झा, मनोज झा, शैलेंद्र झा, मिथिलेश झा, राघवेंद्र ठाकुर, प्रियरंजन, अनिल कुमार दास, प्रफुल चंद्र झा, रौशन झा, पैक्स अध्यक्ष मनोज साह, सियाराम मिश्र, सूर्य नारायण मिश्र, गोलू, दुर्गेश कुमार झा, अरुण झा, हेमचंद्र झा, राजन झा, मुरारी मोहन झा, चंदन झा, सुरज झा, सुदिष्ठ नारायण झा, राजन झा, ललन झा, अतुल कुमार दास, नंदु झा, इंद्रकांत झा सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
