Madhubani News : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन के हॉल में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा नितेश कुमार पाठक व पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

By GAJENDRA KUMAR | November 16, 2025 9:41 PM

मधुबनी.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन के हॉल में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा नितेश कुमार पाठक व पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बढ़ रही गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजमोहन मिश्रा ने कहा कि चुनातियों के बीच भी पत्रकारों को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखनी चाहिए. वर्तमान समय में खबरों को पहले प्रेषित करने की आपाधापी में नही चाहते हुए भी कुछ गलतियां हो जाती है. जिसे दूर करने की जरूरत है. पत्रकारों को भी चाहिए कि वे किसी भी खबर को प्रेषित करने से पहले उसकी सत्यता की अवश्य जांच कर लें. प्रशासन को भी खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए सूचनाओं को ससमय आदान-प्रदान में सहयोग करने की आवश्यकता है. अमित रंजन ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकारों के समक्ष भी कई चुनौतियां है. सभी पत्रकार मित्रों को पहले खबर प्रेषित करने की स्पर्धा में गलत एवं भ्रामक खबरों को प्रेषित करने से परहेज करना चाहिए. परिचर्चा में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नितेश कुमार पाठक के कहा कि यह आवश्यक है कि पत्रकार एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय रहे. ताकि आमलोगों तक सरकार की योजनाओं एवं सूचनाएं ससमय पहुंचे. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आनंद अंकित डीपीओ नमामि गंगे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें पत्रकारिता की मूल आत्मा, विश्वसनीयता, निष्पक्षता और जनहित की याद दिलाता है. समाज को सही दिशा देने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस तरह के आयोजन न केवल संवाद बढ़ाते हैं बल्कि पत्रकारिता के दायित्वों को और अधिक मजबूत करते हैं. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया. मौके पर अजयधारी सिंह, कुमार गौरव, प्रशांत कुमार, श्यामानंद मिश्रा, संदीप कुमार, प्रदीप मंडल प्रवीण झा, मनीष कुमार, अंकित कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे. इस अवसर पर सुजीत कुमार झा, सीटू कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोहर कुमार झा, उमेश कुमार, सुधा, पूजा, आरती ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है