Madhubani : नगर निगम करा रहा सड़क पर पानी का छिड़काव

सड़क निर्माण के कारण धूल उड़ने से लोगो को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 30, 2025 4:44 PM

मधुबनी . निधि चौक से हनुमान मंदिर स्टेशन तक कराये जा रहे सड़क निर्माण के कारण सड़क पर उड़ रहे धूल से बचने को लेकर नगर निगम प्रशासन सुबह, दोपहर एवं शाम के समय पानी का फुहारा दिया जा रहा है. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि पथ निर्माण विभाग उक्त सड़क का निर्माण करा रहा है. सड़क निर्माण के कारण धूल उड़ने से लोगो को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. धूल से बचने के लिए नगर निगम तीन बार सड़क पर पानी का फुहारा का छिड़काव करवा रहा है. पानी के छिड़काव होने से धूल उड़ने में कमी आयी है. धूल के कारण होने वाले बीमारी को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति अपने नाक मुंह को बिना ढके सड़क पर नहीं चलें. सड़क पर उड़ रहे धूल के कारण उन्हें कई गंभीर बीमारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि धूल के कारण सांस लेने में परेशानी, फेफड़ा की बीमारी, लीवर का नुकसान हो सकता है. साथ ही अन्य कई तरह के बीमारी हो सकती है. इससे बचने के लिए सभी को मास्क पहनना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है