Madhubani News : आभार सभा में विधायक नीतीश मिश्रा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 7वीं बार चुनाव लड़ने वाले नीतीश मिश्र जीत के बाद झंझारपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता व आम लोगों ने स्वागत किया.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:12 PM

झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 7वीं बार चुनाव लड़ने वाले नीतीश मिश्र जीत के बाद झंझारपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता व आम लोगों ने स्वागत किया. दरभंगा से प्रवेश करते ही रास्ते से ही लोगों ने स्वागत किया. राजे टोल प्लाजा के बाद ही जगह-जगह लोग फूल माला पहना कर स्वागत किया. पैटघाट पर दोनों तरफ जेसीबी लगाकर 15 मिनट तक पुष्प वर्षा की गई. नीतीश मिश्र का काफिला विदेश्वर स्थान होकर नगर परिषद पुरानी बाजार होते हुए कन्हौली के रास्ते भाजपा कार्यालय पर पहुंची. नगर परिषद में व्यवसायी संजीव महाजन, ललन यादव, चुनचुन सिंह सहित अन्य लोग समर्थकों के साथ जश्न में शामिल थे. पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के लिए महा भोज का आयोजन किया गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत सहित तमाम भाजपा के लोगों ने फूल माला पहला कर स्वागत किया. पूर्व मंत्री ने गदगद भाव से सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि आपके द्वारा दी गई जीत ही मेरा सेहरा है. मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने के प्रश्न पर थोड़े से भावुक हुए. कहा कि यह पार्टी और मुख्यमंत्री के क्षेत्र की बात है. पिछले सत्र में भी मैं विधायक के रूप में ही झंझारपुर की सेवा की थी. डेढ़ वर्ष के लिए मुख्यमंत्री ने मुझ पर जो विश्वास जताया,उस समय में मैंने अपनी क्षमता के अनुसार झंझारपुर सहित तमाम जगहों के विकास के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है. फिलहाल पार्टी संगठन और मुख्यमंत्री का जो भी निर्देश होगा उसे सहर्ष स्वीकार करते हैं. पूरी निष्ठा के साथ अमल करते हैं. इतना ही झंझारपुर के लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि झंझारपुर के विकास का हर कार्य के प्रगति के लिए संकल्पित हूं. झंझारपुर में अधिकांश समय में गुजारना चाहता हूं. यहां के लोगों की कोई शिकायत ना हो या मेरा प्रयास रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है