Madhubani News : लोक अदालत की तैयारी के लिए बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम कक्ष में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 15, 2025 9:40 PM

झंझारपुर. राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम कक्ष में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे प्रथम सुशील कुमार दीक्षित ने किया. इसके अलावा सेवा समिति के सचिव एसडीजेएम आनंद राज बैठक में शामिल थे. अध्यक्ष ने बताया कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में अभी से लग जाना है. गाड़ी से प्रचार प्रसार कराएं. 20 नवंबर तक सभी ऋण धारकों को नोटिस भेजे. उन्होंने बैंक प्रबंधकों से लचीला रुख करने को कहा. उन्होंने कहा अधिक से अधिक वादों का निबटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो. यह हमारा प्रथम उद्देश्य है. इसमें कोताही बरतने वाले लोगों पर कारण पृच्छा की जाएगी. बैंकों के प्रतिनिधि से कहा कि सभी प्रकार के ऋण धारकों की सूची जल से जल्द तैयार कर लीजिए. जिन्हें नोटिस भेजा जा रहा है उसकी जानकारी भी सेवा समिति के ऑफिस में जमा करें. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से विनोद कुमार, बैंक आफ इंडिया के समीर कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आर एस की शाखा से शिशिर कुमार, ग्रामीण बैंक के एडिशनल शाखा से राकेश कुमार, इंडियन बैंक से अजीत कुमार दास, पंजाब नेशनल बैंक पुरानी बाजार से अमित कुमार, ग्रामीण बैंक से इंद्रदेव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है