Madhubani News : पुलिस-पब्लिक समन्वय स्थापित करने के लिए हुई बैठक

क्षेत्र के पतौना थाना परिसर में पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:52 PM

बिस्फी. क्षेत्र के पतौना थाना परिसर में पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अनुराग कुमार ने की. मौके पर कई गणमान्य, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक में पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर विशेष चर्चा की गयी. वहीं, थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के कई गंभीर विषयों पर लोगों से अपनी बातें रखने की बात कही. अपराध नियंत्रण में सहयोग करने, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण वातावरण कायम रखने, आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सहयोग करने, सामाजिक सद्भाव व समरसता रखने, किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. कुछ लोगों ने 112 गाड़ी के संबंध में शिकायत की. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सतीश प्रसाद मेहता, समाजसेवी मो आले सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है