Madhubani News : एप बंद करने के नाम पर युवक के खाते से 1.68 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड
नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी में एक युवा को एक एप बंद करने के चक्कर में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी में एक युवा को एक एप बंद करने के चक्कर में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. पीड़ित युवक से साइबर अपराधी ने कुल पांच ट्रांजक्शन में 1 लाख 68 हजार 176 का फ्रॉड कर रुपये उड़ा लिया. चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी सुमन मिश्रा इस संबंध में शुक्रवार को साइबर थाना में शिकायत दर्ज करने पहुंचे. पीड़ित सुमन मिश्रा ने बताया कि वह अपने मोबाइल में एक एप चलाते थे. इसे बंद कराने के लिए उन्होंने उस एप पर फोन किया तो उन्हें 7679337137 नंबर के मोबाइल धारक ने दो मोबाइल नंबर दिया और उन नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा. उस व्हाट्सएप नंबर पर जब उन्होंने बात करनी शुरू की, तो उनके खाता से गुरुवार को दिन में 10.50 मिनट पर 53,387 रुपये कट गया. फिर 10.55 मिनट में 18701 रुपये कट गया, फिर 11.1 मिनट में 499 रुपये कट गया, फिर 11:1 मिनट में 23,002 रुपये कट गया. इसके बाद शुक्रवार को दिन में 11.18 मिनट में 72,587 रुपये कट गया. पीड़ित के खाता से जब कुल 1,68,176 रुपये निकल गया तब उन्हें यह ज्ञात हुआ कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं. तब उन्होंने साइबर फ्रॉड की शिकायत साइबर सेल नंबर 1930 पर डायल कर दिया. साइबर शिकायत नंबर 30512250085255 उन्हें दिया गया. संवाद प्रेषण तक पीड़ित सुमन मिश्र साइबर सेल थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
