Madhubani News : एसडीएम ने मधवापुर में कार्यालयों का किया निरीक्षण

बेनीपट्टी एसडीएम सारंगपाणि पांडेय ने शुक्रवार को मधवापुर का दौरा कर कई सरकारी कार्यालय सहित बाजार में अतिक्रमण का जायजा लिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 5, 2025 9:43 PM

मधवापुर. बेनीपट्टी एसडीएम सारंगपाणि पांडेय ने शुक्रवार को मधवापुर का दौरा कर कई सरकारी कार्यालय सहित बाजार में अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कृषि व मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया. एसडीएम ने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. एसडीएम ने कृषि कार्यालय में किसानों के बीच किये जा रहे बीज वितरण के बारे में पूजा. इस दौरान वे मधवापुर पेठिया गाछी के पास अतिक्रमण का जायजा लिया व अतिक्रमण की जांच कर बाजार से अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश सीओ सुनील कुमार को दिया. वहीं, अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर एसडीएम ने साहरघाट स्थित उत्तम खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया. इसी क्रम में एसडीएम ने दुकानदार से पूछताछ की. इस दौरान एसडीएम ने वहां मौजूद ग्राहकों से लिए गए मूल्य की जानकारी ली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रतीश कुमार को सूक्ष्मता से इसकी जांच करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ सुनील कुमार, बीएओ रतीश झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है