Madhubani News : अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक को किया सम्मानित

अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रियंक दास (क्लस्टर हेड, एचडीएफसी दरभंगा) एवं राहुल रमन (मैनेजर) ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 5, 2025 9:42 PM

लखनौर/ झंझारपुर. अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रियंक दास (क्लस्टर हेड, एचडीएफसी दरभंगा) एवं राहुल रमन (मैनेजर) ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद विक्की मंडल ने कहा कि यह सम्मान जिले के सभी रक्तदाताओं का है. फाउंडेशन निरंतर मानव सेवा के कार्यों के प्रति समर्पित है. कार्यक्रम में उपस्थित प्रियंक दास ने कहा कि वर्ष 2024-25 में अयाची नगर युवा फाउंडेशन ने मधुबनी जिले में सबसे अधिक रक्तदान एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर नया रिकॉर्ड बनाया है. संस्था ने थैलेसीमिया से पीड़ित दर्जनों मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनके जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि शिक्षा, सामाजिक सरोकार और जन-जागरूकता जैसे क्षेत्रों में भी लगातार उत्कृष्ट योगदान देता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है