Madhubani News : संविधान दिवस पर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने ली सामूहिक शपथ

प्रखंड कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को कर्मियों ने सामूहिक शपथ ली.

By GAJENDRA KUMAR | November 26, 2025 10:36 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को कर्मियों ने सामूहिक शपथ ली. बीडीओ महेश्वर पंडित ने प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को संविधान के अंगीकरण की शपथ दिलायी. उन्होंने संविधान में उल्लेखित अंगीकरण से संबंधित वाक्य कि ”हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं का उच्चारण कराते हुए शपथ दिलायी. मौके पर अंचल निरीक्षक ध्रुव कुमार मंडल, आनंद मोहन चौधरी, नवनीत कुमार, राम विलास पासवान, शोभित पासवान, आशीष झा, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार व अमित झा सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है