Madhubani News : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना एवं जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर अधीक्षक मद्यनिषेध के द्वारा 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:51 PM

मधुबनी. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना एवं जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर अधीक्षक मद्यनिषेध के द्वारा 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें सभी तरह के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगो में नशीले पदार्थों का परित्याग करने के प्रति जागृत करने के लिए प्रभातफेरी, दीवाल लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नगर निगम के सहयोग से नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों भवन कार्यालय एवं सार्वजनिक शौचालयों की दीवार पर मद्यनिषेध का स्लोगन अंकित किया जायेगा. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शहर के विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी. छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने अभिभावकों से शराब नहीं पीने एवं दूसरों को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने से संबंधित शपथ पत्र लिया जाना है. जिले के उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. जन शिक्षा निदेशालय द्वारा जिलें में सार्वजनिक स्थलों पर मद्यनिषेध से संबंधित स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के माध्यम से सभी आगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अभियान चलाकर शराब, तंबाकू एवं गुटखा के दुष्प्रभावों से आमजनों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था किया जायेगा. इस अवसर पर पटना में 11 बजे पूर्वाह्न में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का मिथिला चित्रकला संस्थान से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है