Madhubani News : दो दिनों में सभी पैक्स को करें कार्यशील : डीएम

डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिले के चयनित 88 व नवगठित 52 पैक्स की क्रियाशीलता के लिए समीक्षा बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | November 19, 2025 9:40 PM

मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिले के चयनित 88 व नवगठित 52 पैक्स की क्रियाशीलता के लिए समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मात्र 18 पैक्स के ही सक्रिय पाए जाने पर डीएम आनंद शर्मा ने नाराजगी जतायी. डीएम ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी शेष चिह्नित पैक्स को दो दिनों के अंदर हर हाल में क्रियाशील किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हित से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में जिले में निबंधित मिलों का सत्यापन एवं संबद्धता कार्य को अविलंब पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. ताकि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया चक्रानुसार अधिक पारदर्शी एवं सुचारू तरीके से संचालित हो सके. साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि अधिप्राप्ति अवधि 1 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तय की गई है. धान बेचने के इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. जिले में अभी तक 41 किसानों से 274 एमटी धान की खरीद की हुई है. जिलाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य को और गति देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है