Madhubani News : साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा है.
मधुबनी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा है. ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ मिले. इसके लिए प्राधिकार की ओर से करीब दस हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है. ताकि लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौता कर मामले का निस्तारण करा सके. बैंक ऋण व अन्य वादों से संबंधित करीब 8 हजार पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है. वहीं न्यायालय में चल रहे सुलहनीय फौजदारी से संबंधित करीब दो हजार पक्षकारों को भी नोटिस भेजा गया है. जिससे इससे संबंधित पक्षकार सुलहनीय वादों का समझौता के आधार पर निःशुल्क निपटारा करा सके.पक्षकार भी भेजवाएं सुलहनीय वाद
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने कहा कि वैसे पक्षकार जिन्हें नोटिस नहीं मिला है उन्हें भी संबंधित न्यायालय में आवेदन देकर अपना रेकर्ड लोक अदालत में भेजवा सकते हैं. जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले सभी ऐसे मामलों का समझौता के आधार पर निःशुल्क निपटारा किया जाएगा. जिससे पक्षकारों को लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत मिलेगी. साथ ही प्राधिकार ने सभी नोटिस प्राप्त पक्षकारों से अपील की है कि वे तय तिथि पर उपस्थित होकर अपने मामलों को सुलह के माध्यम से समाप्त कराने का लाभ उठाएं. इससे न केवल समय और धन की बचत होगी बल्कि आपसी सहमति से विवाद का स्थायी समाधान भी संभव होगा, मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दिवानी, सुलहनीय फौजदारी मामले, परिवार वाद, बैंक ऋण, माप तौल विभाग, बिजली विभाग, क्लेम वाद, दूरसंचार विभाग से संबंधित सहित अन्य सुलहनीय वादों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
