Madhubani News : न्यायमंडल को मिला 55 अपर डिवीजन लिपिक, 16 ने किया योगदान
उच्च न्यायालय पटना ने जिला न्यायमंडल को 55 अपर डिवीजन लिपिक उपलब्ध करया है.
मधुबनी. उच्च न्यायालय पटना ने जिला न्यायमंडल को 55 अपर डिवीजन लिपिक उपलब्ध करया है. जिसमें से अभी तक व्यवहार न्यायालय मधुबनी के प्रधान न्यायाधीश कार्यालय में 16 लिपिकों ने योगदान दिया है. योगदान देने वाले सभी लिपिकों को न्यायालय परिसर में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम ने नवनियुक्त लिपिकों को न्यायिक व्यवस्था में अपेक्षित प्रशासनिक नियमों, अनुशासन, समय-पालन व रिकॉर्ड प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्यायालय में कार्य करते समय पारदर्शिता, सतर्कता एवं गोपनीयता सबसे महत्वपूर्ण तत्व है. वहीं सिविल मामलों से संबंधित रिकॉर्ड के संचालन और संरक्षा के व्यावहारिक ज्ञान के लिए वरिष्ठ लिपिक नरेश कुमार झा ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने सिविल वादों में रिकॉर्ड लिखने की प्रक्रिया, निबंधन, फाइल मूवमेंट व दस्तावेजों के सुरक्षित रख-रखाव की विधि को सरल तरीके से समझाया. फौजदारी मामलों के रिकॉर्ड की जिम्मेदारी संबंधी प्रशिक्षण वरिष्ठ लिपिक सत्यनारायण चौधरी ने दी. उन्होंने अभियोजन से लेकर निर्णय तक की फाइल संरचना, आदेश-पत्र, प्रपत्र व अन्य आवश्यक रिकॉर्ड तैयार करने के नियमों एवं न्यायिक कार्यों की रोजमर्रा की प्रक्रिया को विस्तार से बताया. वहीं सिस्टम ऑफिसर विमलेश कुमार ने ऑनलाइन के बारे में जानकारी दी . साथ ही केस को वेबसाइट पर लोड करने की तकनीकी को बारीकी से समझाया .साथ ही प्रशिक्षण के दौरान नए लिपिकों को रिकॉर्ड लिखने की तकनीक, मामलों की प्रविष्टि, न्यायिक कार्यों के डेली प्रोसीजर व कार्यस्थल पर व्यावहारिक समस्याओं से निपटने के उपायों की भी जानकारी दी गई. इस सबंध में न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम ने कहा कि न्यायमंडल को 55 लिपिक मिला है. जो योगदान ले रहे है उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी तक 16 ने योगदान लिया हैं. इस माह के अंत तक योगदान लेने का समय है .सभी के योगदान लेने के बाद जिला न्यायमंडल स्थित न्यायालयों में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
